लखनऊ, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। पहले दिन हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में नागरिक शास्त्र की परीक्षा है। सभी स्कूलों को परीक्षा कार्यक्रम एवं प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि सभी स्कूल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा कराएं। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्री बोर्ड से छात्र-छात्राओं की बोर्ड की मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी और प्रदर्शन में मदद मिलेगी। वह इससे खुद का आकलन करेंगे। तैयारी में जो भी कमी होगी। उसे दूर कर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी। सभी कक्ष निरीक्षक बोर्ड की तरह ड्यूटी करेंगे।

