08 January 2026

अध्यापक भर्ती परीक्षा को नकलविहीन कराएं:गोयल


लखनऊ,  सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) के कुल 7466 पदों पर भर्ती की परीक्षा 17, 18, 24 व 25 जनवरी को विभिन्न जिलों में होगी। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को अधिकारियों को नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है।



परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों की संख्या 12,36,239 है। 15 विषयों की परीक्षा में छह विषयों से संबंधित परीक्षा दिसंबर 2025 में हो चुकी है। अब नौ विषयों में परीक्षा होनी है।