यूपी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में मकान नंबर की गड़बड़ी वोटरों के पसीने छुड़ा रही है। लखीमपुर खीरी के धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में पसियनपुरवा के कई मतदाताओं के मकान नंबर के आगे गुडपुरा लिख दिया गया। चुनाव आयोग ने भी बेतुके मकान नंबर लिखे जाने पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) धौरहरा व जिला निर्वाचन अधिकारी लखीमपुर खीरी से जवाब-तलब किया है।
धौरहरा के पसियनपुरा की ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 451 पर रीनावती, 452 पर सीमा, 453 पर गीता, 454 पर तुलसीराम, 455 पर रामलखन, 456 पर कलावती और क्रमांक 457 पर उत्तम कुमार के मकान नंबर के आगे गुडपुरवा लिखा हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक्स हैंडल पर इसकी शिकायत होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए यह बेतुके मकान नंबर कैसे दर्ज हुए इसके लिए ईआरओ व जिला निर्वाचन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की सुरभि कश्यप ने 24 नवंबर 2025 को पता बदलने के लिए मतदाता फॉर्म-8 भरा था। संबंधित क्षेत्र की बीएलओ को अभी तक रिपोर्ट लगाने का इंतजार है। नोएडा के पर्थला खंजरपुर की मतदाता सूची में कई ऐसे लोगों के नाम हैं जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। घर वालों ने इसकी सूचना बीएलओ को दी थी। सीईओ ने मामले की जानकारी होने पर जांच शुरू कर दी है ।
55 हजार लोगों ने भरा फॉर्म-6: यूपी में पिछले 24 घंटे में 55007 लोगों ने मतदाता बनने को फॉर्म-6 भरा है। वही राजनीतिक दलों की ओर से बीते 24 घंटे में 385 फॉर्म भरवाए गए। 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद से कुल 3.43 लाख लोगों ने मतदाता बनने को फॉर्म-6 भरा है।
सत्यापन के समय हिंदी में नाम भरवाएं बीएलओ
सीईओ कार्यालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि मतदाता बनने को ऑनलाइन फॉर्म-6 भर रहे लोगों से सत्यापन के समय उनसे हिंदी में भी नाम भरवाया जाए। कई बार अंग्रेजी के नाम का शुद्ध हिंदी में अनुवाद होने पर सॉफ्टवेयर से गलती होती है। ऐसे में बीएलओ मतदाताओं से हिंदी में अपना नाम लिखवाएं। ऐसे ही ऑफलाइन फॉर्म भरने वाले मतदाताओं से सत्यापन के समय हिंदी व अंग्रेजी दोनों में शुद्ध नाम लिखवाएं जिससे गलती न हो।
फॉर्म-6 लंबित तो होगी कार्रवाई : सीईओ
सीईओ नवदीप रिणवा ने गुरुवार को बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर नए मतदाता बनाने को लेकर जमा किए जा रहे फॉर्म-6 किसी भी कीमत पर लंबित न रहें । कई जिलों से शिकायतें आने के बाद नाराजगी जताई और लंबित मामलों को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए । बुक अ काल विद बीएलओ पर आ रही काल पर 48 घंटे पर कार्रवाई की जाए। ड्राफ्ट मतदाता सूची 18 जनवरी को फिर दिखाई जाएगी।

