16 January 2026

फर्जी एआरपी बने घूम रहे शिक्षक! मूल विद्यालयों में पढ़ाई चौपट


#हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी पद का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी सम्बंधित शिक्षक अपने मूल विद्यालय जाने से गुरेज कर रहे हैं, जिस कारण एकल विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में न केवल नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों का भी खुला उलंघन किया जा रहा है।


> प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 08 एआरपी जिनमें अहिरोरी, बेंहदर, भरावन, कोथावां, मल्लावां, पिहानी, शाहाबाद व टोडरपुर के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का कार्यकाल विगत अक्टूबर 2025 में ही समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके उक्त शिक्षक एआरपी पद का मोह नहीं त्याग पा रहे हैं। 


महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के आदेशानुसार जिन शिक्षकों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, वे तत्काल अपने मूल विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करेंगे। किंतु हरदोई में उक्त शिक्षक कार्यकाल पूर्ण होने के तीन माह बाद भी अपने मूल विद्यालय पहुँचने में रूचि नहीं ले रहे हैं। सूत्रों की माने तो कुछ एआरपी ऐसे भी हैं, जिनके विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। हालांकि बीएसए डा. अजीत सिंह ने उक्त आठों शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से तलब कर मूल विद्यालय में जाने के निर्देश दिए हैं।