बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय दत्तपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकान्त गौतम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई इत्यादि का कूटरचित कम्प्यूटराईज फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराये जाने का आरोप है। निलम्बन अवधि में शशिकान्त गौतम प्रावि गौरी शाहपुर से सम्बद्ध रहेंगे। बीएसए ने कहा है कि कर्तव्य और दायित्व के प्रति लापरवाही अक्षम्य है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की अहूत बैठक में विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई आदि का कूटरचित कम्प्यूटराईज फोटोग्राफ्स प्राथमिक विद्यालय दत्तपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकान्त गौतम द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जो बहुत ही संगीन जुर्म है। विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई न कराकर कूटरचित कम्प्यूटराईज फोटोग्राफ्स प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध कराना सीधे तौर पर न सिर्फ कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, बल्कि वित्तीय अनियमितता है। यह उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (आचरण एवं अपील) नियमावली 1999 के संगत नियमों के सर्वथा विपरीत है।
इसे देखते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकान्त गौतम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के साथ ही प्रकरण की जांच अधिकारी राम प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा, बलिया को नामित किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित अध्यापक के विरूद्ध अलग से आरोप पत्र अधोस्ताक्षरी से अनुमोदित कराकर अपचारी कर्मचारी का लिखित अभिकथन प्राप्त कर तथ्यपरक जांच आख्या 15 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बीएसए ने बताया कि निलम्बन अवधि में शशिकान्त गौतम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्धवेतन पर देय होगी।
बीएसए ने बताया कि विद्यालय भवनों की रंगााई- पुुुताई, खेलकूद सामाग्री इत्यादि कार्य एसएमसी अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापक के जिम्मे है। बावजूद इसके प्रधानाध्यापक का यह कृत्य कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने सभी एसएमसी से बच्चों के हित में जागरूक होने की अपील की है। साथ ही कहा है कि सभी प्रधानाध्यापक स्कूलों की रंगाई-पुताई एवं अन्य काम कर्तव्य और दायित्व के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

