16 January 2026

केंद्रीय कर्मियों के वेतन खाते में पांच करोड़ का बीमा

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके वेतन खाते के साथ ही पांच करोड़ रुपये बीमा की सुरक्षा और सभी तरह के वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की है।



वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने बैंकों को ‘केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समग्र वेतन खाता पैकेज’ शुरू करने की सलाह दी है। इस पैकेज में 1.50 करोड़ रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, दो करोड़ रुपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा और 1.50 करोड़ रुपये तक स्थायी पूर्ण तथा आंशिक विकलांगता कवर भी मिलेगा।