16 January 2026

मानव संपदा पोर्टल के अनुरक्षण का कार्य हुआ पूरा

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के मानव सम्पदा पोर्टल से संबंधित सर्वर के अनुरक्षण का कार्य पूरा हो गया है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने पूर्व में ही नोटिस जारी कर दिया था। विभाग ने 9 से 12 जनवरी तक चार दिनों के लिए पोर्टल पर कार्य पूरी तरह से बाधित होने की बात कही थी। अनुरक्षण के दौरान मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित थीं।