सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत 15 ऑनलाइन कोर्स का प्रशिक्षण को पूर्ण करने की अवधि बढाई, जिन्होंने यह प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किये हैं उन्हें 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने होंगे 15 प्रशिक्षण, देखें प्रशिक्षण लिंक



सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत ऑनलाइन कोर्स का प्रशिक्षण करने के संबंध में।
सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत 15 ऑनलाइन कोर्स का प्रशिक्षण को पूर्ण करने की अवधि बढाई, जिन्होंने यह प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किये हैं उन्हें 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने होंगे 15 प्रशिक्षण
1. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता


2. विद्यालय नेतृत्व


3. सेवारत विक्षक प्रविक्षण फ़रोग़- तालीम-ए (मकतब तदरसा)


4. सेवारत कला एवं संगीत प्रशिक्षण



5. सेवारत योग प्रशिक्षण


6. EGR English Training Link-


7. समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण



8. समाजिक विषय प्रशिक्षण



9. पर्यावरण अध्ययन प्रशिक्षण


10. आरम्भिक स्तरीय गणित प्रशिक्षण


11. सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान


12. सेवारत शिक्षक गणित प्रशिक्षण


13. सुरक्षा एवं संरक्षा


14. मूल्यबोध एवं नैतिकता पर पाठ्यपुस्तक आधारित प्रशिक्षण (VALUES & ETHICS)


15. प्रारंभिक पठन कौशल व लेखन विकास (EGR HINDI)