लखनऊ : 4512 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों के चयनितों को जल्द नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री की ओर से तारीख तय होते ही जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने एडेड माध्यमिक कालेजों में रिक्त प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (पीजीटी-टीजीटी) के 15 हजार से अधिक पदों पर जनवरी में आवेदन लिया था। दोनों संवगरे का परिणाम आ चुका है।