परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की होगी योगाभ्यास प्रतियोगिता

सुल्तानपुर। योग को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय शिक्षकों के मध्य योगाभ्यास प्रतियोगिता कराई जाएगी। जनपद स्तर पर योग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो शिक्षकों (एक महिला व एक पुरुष) का नाम शासन को भेजा जाएगा।


बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने परिषदीय शिक्षकों के मध्य योगाभ्यास प्रतियोगिता कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक सशक्त साधन है। योग से प्रारंभ से ही अच्छी आदतें, बेहतर स्वास्थ्य, अनुशासन और नैतिकता के बीज रोपित किए जा सकते हैं। शिक्षकों तथा बच्चों को योग के प्रति जागरुक करने व योग को छात्र जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के उद्देश्य से योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से किया जा रहा है। इस साल आयोजित होने वाली योग प्रतियोगिता की थीम योग से समृद्ध जीवन की ओर है। योगाभ्यास प्रतियोगिता जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर होगी। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी ने बताया कि तीन आसन, पांच प्राणायाम तथा तीन बंध पर शिक्षकों को योगाभ्यास करना होगा। इसी प्रतियोगिता में सात महिला व सात पुरुष चयनित होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2022 को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किए जाएंगे। जनपद स्तर पर प्रतियोगिता 10 दिसंबर तक पूर्ण करा ली जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जनवरी 2022 में होगी।