27 हजार पदों पर नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर चयन बोर्ड पर गरजे प्रतियोगी

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली चल रहे 27 हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि नए विज्ञापन को लेकर शीघ्र अधियाचन मांगा जाए, जीव विज्ञान-2016 लिखित परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए और साक्षात्कार में चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए, प्रधानाचार्यों की भर्ती लिखित परीक्षा व साक्षात्कार से करने समेत अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। 



प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर से मिला और उन्हें मांगो का ज्ञापन सौंपा। विक्की खान ने कहा कि अगर चयन बोर्ड मांगों निस्तारण नहीं किया तो प्रतियोगी छात्र चयन बोर्ड पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे । प्रदर्शन करने वालों में राजेश सिंह, सुग्गन  सरोज, वंदना शुक्ला,  मीरा भारती, प्रमोद कुमार, देव नारायण सिंह, मनीष यादव, दिव्यांश त्रिपाठी, रवि उपाध्याय, आदि शामिल रहे।