16 November 2021

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी जी को अपशब्द कहना शिक्षकों को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी

पवई। एक शिक्षक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल बोलना और लिखना भारी पड़ गया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
पवई थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर सहायक अध्यापक शैलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल बातें कही गई हैं। उसे वायरल किया जा रहा है। जांच में सहायक अध्यापक शैलेश यादव का दोष सिद्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिक्षक की तलाश की जा रही है। वह पतौना गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान समय में जूनियर हाईस्कूल पवई खास में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती है।