16 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा फीस भरपाई- वजीफा

 

UP Scholarship 2021: 16 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा फीस भरपाई- वजीफा 
UP Scholarship 2021: चालू शैक्षिक सत्र में इस बार पिछले सत्र के मुकाबले करीब 16 लाख अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा मिलेगी। पिछले शैक्षणिक सत्र में कोरोना संकट के चलते 39 लाख छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा मिल पाई थी।समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी ने बताया कि यह पहला शैक्षिक सत्र होगा, जब कक्षा 11-12 और ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को दो चरणों में छात्रवृत्ति-फीस भरपाई राशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। कक्षा-9-10 के छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से ही छात्रवृत्तियां दी जाएगी। पहले चरण में 40 प्रतिशत राशि राज्यांश के रूप में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से मिलेगी। दूसरे चरण में 60 प्रतिशत राशि केन्द्रांश के रूप में केन्द्र से खातों में हस्तांतरित की जाएगी।


40 लाख को 27 दिसंबर तक मिलेगी रकम


संयुक्त निदेशक ने बताया कि पहले ऑन-लाइन आवेदन करने वाले 15 लाख छात्र-छात्राओं के ब्यौरे का सत्यापन हो रहा है। यह काम 25 नवम्बर तक चलेगा। 30 नवम्बर से इनके बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। इसके बाद 29 नवम्बर तक ऑन-लाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को 27 दिसम्बर तक राशि दी जाएगी। इसमें करीब 40 लाख छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। इस तरह इस सत्र में 55 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-फीस भरपाई की राशि दी जाएगी।