उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लाखों उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी परेशानी की वजह बनी यूपी डीईएलईडी की वेबसाइट की तकनीकी खामियां। जिस समय में यूपी टेट उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए थी, उस महत्वपूर्ण समय में ये युवा उम्मीदवार यूपी टेट के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए कई घंटे से मशक्कत कर रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपी टेट यानी यूपी डीईएलईडी के प्रवेश-पत्र 19 नवंबर, 2021 काे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए गए थे। मगर, कुछ ही घंटों में भारी दवाब और उम्मीदवारों की अधिक संख्या के कारण यह वेबसाइट डाउन यानी ठप हो गई थी। जिसे अभी तक रिकवर नहीं किया जा सका है। कई उम्मीदवारों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।