फर्रुखाबाद। एक साल से अधिक समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हरसिंहपुर गहरवार स्कूल की सहायक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है।
राजेपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरसिंहपुर गहरवार की सहायक अध्यापक श्रद्धा राठौर आठ जुलाई 2020 से अनुपस्थित चल रहीं थीं। कई बार नोटिस देने के बाद भी वह स्कूल में उपस्थित नहीं हुईं।
बीएसए कार्यालय जाकर अपना पक्ष भी नहीं रखा। इस पर डायट प्राचार्य ने बर्खास्तगी का अनुमोदन कर दिया। इस पर शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है।