लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक लंबे समय से जिले के अंदर तबादला होने की राह देख रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर सतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में मनमाने तरीके से शिक्षकों की मनचाही मुराद पूरी कर दी। 42 शिक्षकों के तबादले के संबंध में हुई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने मामले की जांच शुरू करा दी है। शिक्षा विभाग के दो अफसरों को जांच देते हुए उनसे 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। सतीश कुमार इन दिनों बीएसए आगरा हैं।