प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और निदेशक की गिरफ्तारी के लिए जमानती वारंट जारी किया है। उन्हें 20 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति
अब्दुल मोईन ने रेखा सिंह की अवमानना याचिका पर दिया है। कोर्ट ने 21 सितंबर, 2021 को जारी अपने आदेश का पालन करने का निर्देश दिया था। कहा था कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो दोनों अधिकारी हाजिर हों।