नहीं मिली वरिष्ठ डायट प्रवक्ताओं को नियुक्ति

 प्रयागराज : हर भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को अविलंब नियुक्ति मिले, उसके लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश है। इसके बावजूद कुछ भर्ती के चयनित महीनों से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई वरिष्ठ डायट प्रवक्ता उन्हीं भर्तियों में शामिल है। उक्त पद पर अप्रैल महीने में अभ्यर्थियों का चयन हुआ

है, लेकिन नियुक्ति अभी तक नहीं मिली। नियुक्ति पाने के लिए चयनित अभ्यर्थी आयोग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने में विफल हैं। कुछ अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री चयनितांे को नियुक्ति पत्र देंगे, इससे उसकी प्रक्रिया रोकी गई है। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2020 के तहत वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के 55 पदों की भर्ती निकाली थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई। मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी-2021 तक हुई। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक लिया गया। भर्ती का परिणाम 12 अप्रैल को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय परीक्षा 27 सितंबर को कराई गई, लेकिन नियुक्ति पत्र किसी को नहीं दिया गया।