primary ka master:- 71 लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति


सोनभद्र। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष बूथ दिवस पर निरीक्षण के दौरान कई बूथों पर बीएलओ की लापरवाही सामने आई थी। औचक निरीक्षक के आधार पर ऐसे 71 बीएलओ को चिह्नित कर सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने संबंधित विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा है। एसडीएम ने उनका वेतन-मानदेय रोकते हुए कड़ी कार्रवाई करने की संस्तुति की है।विधान सभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का विशेष अभियान एक नवंबर से चल रहा है।


कई बीएलओ अभियान में रुचि नहीं ले रहे हैं। मामला संज्ञान मेेें आने पर डीएम टीके शिबू ने सभी एसडीएम को लापरवाह बीएलओ को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए उनके विभागाध्यक्षों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। सदर एसडीएम राजेश सिंह ने सीएमओ, डीपीओ, बीएसए और डीपीआरओ को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि वर्तमान में बूथ लेबल आफिसर के रूप में आपके विभागीय नियंत्रणाधीन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन काफी संख्या में बीएलओ काम नहीं कर रहे हैं। बीएलओ के रूप में कार्यरत चिकित्सा विभाग के 12, बाल विकास विभाग के 22, पंचायत राज विभाग के 31 और बेसिक शिक्षा विभाग के पांच कार्मिकों ने अपने क्षेत्र के बूथों पर 18-19 वर्ष की आयु वाले वोटरों का एक भी फार्म-6 न लिया है और न ही जमा किया है। 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन तक नहीं किया है। गरुण एप के माध्यम से एएमएफ का कार्य नहीं किया है। जेंडर रेशियो सुधारने पर भी बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं। उनकी लापरवाही से संबंधित बूथों पर प्रगति शून्य है। उन्होंने सूचीबद्ध बीएलओ के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए वेतन आहरित करने के पूर्व राय लेने की बात कही है।