22 November 2021

डीएलएड में नंबर बढ़ाने के लिए रुपये के के लेन-देन का वीडियो वायरल


प्रतापगढ़ । डीएलएड की परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर डायट के एक माली को रुपये गिन कर देने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। हालांकि वायरल हो रहे वीडीओ में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रुपये किसलिए और कहां पर दिए जा रहे हैं।

जानकारी करने पर पता चला कि डायट में जो कॉपियां जांचने के लिए आई थीं, वे दूसरे जिले की थीं। डायट प्राचार्य मो. इब्राहीम ने बताया कि वायरल वीडियो में संविदा पर तैनात माली की तस्वीर दिख रही है। कर्मचारी का कहना है कि उसने एक व्यक्ति को रुपये उधार दिए थे। उसने अपने बेटे से रुपये भेजे थे।