कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव में शिक्षक व युवक में मामूली बात पर मारपीट हो गई। शिक्षक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। दूसरे पक्ष के युवक की भाभी ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है।
हाथरस जंक्शन के एक गांव में परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक का गांव के ही युवक से मामूली बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि युवक ने शिक्षक के साथ मारपीट कर दी और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। शिक्षक ने कोतवाली हाथरस जंक्शन जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। शिक्षक का चिकित्सीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया। दूसरी ओर आरोपित युवक की भाभी अपने परिजनों को लेकर कोतवाली पहुंची। महिला ने शिक्षक पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। महिला का आरोप है कि जब वह अपनी ननद के साथ पशुओं के लिए चारा डालने के लिए जा रही थी। तभी शिक्षक ने उसका हाथ जबरन पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर दी।
शिक्षक के साथ युवक ने मारपीट की है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाने आया था। छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं है। फिर भी महिला अगर तहरीर देती है तो उसकी जांच की जायेगी।
-रीतेश कुमार, थाना प्रभारी, हाथरस जंक्शन।