मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर 2 BLO निलंबित


भदोही । मतदाता पुनरीक्षण अभियान में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने दो बीएलओ को निलंबित करने के साथ ही दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिया है। इसी क्रम में लापरवाही बरतने वाले 12 लेखपालों को नोटिस भी जारी किया गया है। कार्रवाई से बीएलओ और लेखपालों में खलबली मची हुई है।






तहसील सभागार में मंगलवार को बैठक कर एसडीएम ने वरासत दर्ज करने, स्वामित्व योजना, राजस्व परिषद के वेबसाइट पर फीडिंग कार्य व आईजीआरएस के मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई राजस्व निरीक्षकों की लापरवाही सामने पर नाराजगी जताई। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की बारी आई तो कई मतदान केंद्रों से मिलीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से कई बीएलओ से जवाब तलब किया। इस दौरान सही जवाब नहीं मिलने पर दो बीएलओ को निलंबित करने और दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। स्वामित्व योजना की प्रगति से असंतोष जताते हुए लगभग एक दर्जन लेखपालों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनसे जवाब तलब करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने मातहतों से कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों का सर्वे तत्काल पूरा करें और प्रगति रिपोर्ट दें। चुनाव अभियान में लगे बीएलओ को गरुण एप के प्रचार प्रसार पर जोर दिया।