18 December 2021

परिषदीय विद्यालयों में जल्द होगी चौकीदारों की तैनाती

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में चौकीदारों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से पहल की जा रही है। विद्यालयों में शरारती तत्वों से सुरक्षित रखने के लिए यह इंतजाम किया जा रहा है।




जिले में 2115 परिषदीय विद्यालय हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को रात में सुनसान पाकर चोर अपना कारनामा कर जाते हैं। एक महीने में दो बार दोदपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला में चोरी हो चुकी है। टैबलेट, टीवी आदि सामान चोरी हो गए। प्रधानाध्यापिका दो बार थाना सिविल लाइंस में तहरीर भी दे चुकी हैं। इन विद्यालयोें में चौकीदार आउटसोर्सिंग के तहत तैनात किए जाएंगे। इस बाबत शासन स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

एक नजर में
- जिले में कुल 2115 परिषदीय विद्यालय
- 1386 प्राथमिक विद्यालय
- 354 उच्च प्राथमिक विद्यालय
- 375 कंपोजिट विद्यालय
- 2 लाख 53 हजार (लगभग)
- 6820 शिक्षक
- 2510 शिक्षामित्र
- 246 अनुदेशक

शासन तरफ से विद्यालयों में चौकीदारों की तैनाती की पहल, सराहनीय है। इसकी जरूरत भी है। विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है। - सतेंद्र कुमार, बीएसए