सीटीईटी के एडमिट कार्ड हुए जारी, एग्जाम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

 

सीटीईटी के एडमिट कार्ड हुए जारी, एग्जाम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान 
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड-2021 (Admit Card) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट्स ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download 2021) कर सकते हैं।बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से होगी जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जाएगी।



एग्जाम का रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि 16 से 31 दिसंबर 2021 तक की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी दो फेज में जारी हो रहे हैं। वेबसाईट पर जारी हुए प्री एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और तारीख़ की जानकारी दी गई है। जबकि एग्जाम सेंटर और शिफ्ट टाइम की जानकारी परीक्षा से दो दिन पहले फाइनल एडमिट कार्ड (CTET Final admit card) जारी कर दी जाएगी।