03 February 2022

चुनाव में ड्यूटी से बचने वाले शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

अलीगढ़।


विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने से बच रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर रहा है, जो ड्यूटी लेटर लेने से इनकार कर रहे हैं। अभी तक तीन ऐसे शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जा चुकी है। बीएसए सतेंद्र कुमार की ओर से साफ आदेश जारी किए गए हैं कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिन भी शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। वह तय समय पर अपना ड्यूटी लेटर लें और तय मतदान केंद्र पर अपनी ड्यूटी अदा करें।