UP Weather Update: बारिश व ठंड के लिए तीन दिन और रहें तैयार, इन जिलों में अलर्ट जारी


बारिश और ठंड से लिए अभी तीन दिन और तैयार रहना होगा। बृहस्पतिवार से शनिवार तक कोहरा, बारिश और ओले गिरने की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तीन फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। इसी तरह का मौसम पांच फरवरी को भी रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने लखीमपुर खीरी के कुछ हिस्सों, बहराइच, संत कबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया के लिए ऑरेंज एलर्ट जबकि कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पीलीभीत, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, रायबरेली, वाराणसी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ शामिल हैं।