primary ka master: फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाला परिषदीय शिक्षक गिरफ्तार

बरवापट्टी(कुशीनगर)। थानाक्षेत्र के धोकरहां गांव के पश्चिमी कतरा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है।



बरवापट्टी थाने के एसओ सुरेशचंद्र राव ने बताया कि वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री की तरफ से शिक्षकों के अंकपत्र का सत्यापन कराया गया था। उस समय धोकरहां गांव के टोला पश्चिमी कतरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के अंकपत्र का भी सत्यापन हुआ था। अंकपत्र फर्जी पाए जाने पर अजय कुमार पांडेय नाम के शिक्षक के खिलाफ बीएसए ने बरवापट्टी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

बुधवार सुबह उस शिक्षक ने थाने में पहुंचकर मुकदमे के सिलसिले में जानकारी लेने की कोशिश की तो उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। उसने अपना नाम संजय कुमार गिरी निवासी ग्राम खैरा निस्फी थाना नगरी जनपद बलिया बताया। उसने स्वीकार किया कि वह अजय कुमार पांडेय के नाम पर उस विद्यालय में वर्ष 2009 से कार्यरत था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet