चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी मतदानकर्मी किसी पार्टी या किसी व्यक्ति के यहां नाश्ता या भोजन नहीं करेगा। इसके लिए परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइयों का सहारा लिया जाएगा। मतदान कर्मियों को इसके लिए 180 रुपये का नकद भुगतान भी करना होगा।
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए सातवें चरण यानी सात मार्च को वोट डाले जाएंगे। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले यानी छह मार्च को मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।
इस दौरान मतदान कर्मियों को छह मार्च को रात के भोजन में रोटी या पूड़ी, दाल, चावल, आलू, मटर, टमाटर की सब्जी और सलाद परोसा जाएगा। जबकि सात मार्च को सुबह के नाश्ते में आलू मटर की सब्जी, पूड़ी और चाय मिलेगी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet