चंद्रशेखर ने शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोला बड़ा हमला

 

चंद्रशेखर आजाद ने शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोला बड़ा हमला 

पुरकाजी में आयोजित बैठक में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने गोरखपुर के एसएसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।गोरखपुर में मुख्यमंत्री को हराएंगे '



पुरकाजी में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने चुनाव लड़ रहे चन्द्रशेखर आजाद ने नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी के आवास पर लोगों संग बैठक की। चंद्रशेखर आजाद ने आज़ाद ने गोरखपुर के एसएसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। बैठक में आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर बड़ा हमला किया है।

 आरोप लगाया कि कि सूबे में शिक्षक भर्ती में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार बनते ही योगी आदित्यनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा। कहा कि गोरखपुर में योगी को चुनाव में हराएंगे। कहा कि उन्‍होंने चुनाव आयोग में गोरखपुर के एसएसपी की शिकायत की है। वह सरकार का एजेंट बनकर काम कर रहे है। ये सब नहीं चलने दिया जाएगा। बाद में आज़ाद ने क़स्बे की गलियों में लोगों से चुनाव में समर्थन मांगा।