प्रभारी बीएसए के तबादले की उठी मांग


प्रतापगढ़ । चुनाव आयोग की नजरों से बचने वाले अफसरों की शिकायत अब चुनाव कंट्रोलरूम में आनी शुरू हो गई है। जिले में चार साल से तैनात सीएमओ और दो बार तबादले के बाद भी जमे प्रभारी बीएसए को हटाने के लिए शिकायतें आई हैं। कंट्रोल रूम में बैठे अफसरों ने सीएमओ के राजनैतिक व्यक्ति नहीं होने और प्रभारी बीएसए को चुनाव से दूर रखने की बात कहकर शिकायतों को निस्तारित कर दिया।


विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से चुनाव आयोग ने कहा था कि जिले में जो अफसर तीन साल से अधिक समय से तैनात हैं, उनका तबादला कर दिया जाए। जिले में सीएमओ डॉ. अरविंद श्रीवास्तव लगभग चार साल, प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह पांच साल, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रामप्रकाश सिंह चार साल के साथ ही पीडी आरसी शर्मा और डीडीओ ओपी मिश्र लंबे समय से तैनात हैं। यह अफसर चुनाव आयोग की नजरों से भले ही बच गए, मगर अब चुनाव मैदान में कूदने वाले प्रत्याशी और समर्थक चुनाव कंट्रोलरूम में फोनकर इन अफसरों को हटाने के लिए शिकायत कर रहे हैं। रानीगंज के सुरेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ डॉ. अरविंद श्रीवास्तव और मानधाता के सुभाषचंद्र यादव ने प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह के तबादले की मांग करते हुए कहा है कि इन अफसरों के रहते जिले में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। संवाद