ड्यूटी कटवाने की मारामारी, कोई बीमार तो किसी के यहां शादी

आगरा : कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी हो या फिर विकास भवन कार्यालय इन दोनों कार्यालयों में बुधवार को ड्यूटी कटवाने के लिए मारामारी मची रही। किसी ने बीमारी तो किसी ने शादी की बात कह ड्यूटी कटवाने के लिए अनुरोध किया।


अफसरों ने आवेदन पत्र जमा कर लिया, लेकिन मौके पर किसी की भी ड्यूटी नहीं काटी गई। कई कर्मचारी तो ड्यूटी लगने पर भावुक हो गए। प्रशासन द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के पास भेजा जा रहा है।

क्या विभाग से छुट्टी पर चल रहे हो

इनकम टैक्स विभाग का एक कर्मचारी सीडीओ कार्यालय पहुंचा। सीडीओ के स्टेनो से पूछा कि साहब हैं क्या? स्टेनो ने कहा कि नहीं। कहा कि डयूटी कटवानी है। ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन कराया है। स्टेनो ने पूछा कि क्या विभाग से छुट्टी पर चल रहे हो। उसने जवाब दिया नहीं। स्टेनो ने कहा कि ड्यूटी नहीं कटेगी।

महिलाएं हैं सर्वाधिक

ड्यूटी कटवाने की लाइन में सर्वाधिक महिलाएं हैं। किसी ने खुद को कोविड बताया तो किसी के परिवार में बीमार है। इसी के चलते वह ड्यूटी नहीं कर सकती हैं।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet