शिक्षक भर्ती के अचयनितों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा



प्रयागराज | बीएड एवं टीईटी 2011 के क्वालीफाई और 72800 शिक्षक भर्ती के अचयनित अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वर्षों तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह गए। 



इन अभ्यर्थियों ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक की। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में ज्ञापन देकर सपा को समर्थन की घोषणा की। जिलाध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया कि सपा की सरकार बनी तो अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में चंद्रमोहन त्रिपाठी, हरिमोहन त्रिपाठी, संजीव तिवारी, अटल बिहारी यादव, प्रमोद यादव, अनीश श्रीवास्तव, दिलीप सरोज आदि शामिल रहे।