07 February 2022

DM व एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण, देखी सुविधाएं


हमीरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. चंद्र भूषण व एसपी कमलेश दीक्षित ने विधानसभा चुनाव को लेकर विकासखंड राठ के टोलारावत एवं अटगांव के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात कर स्थितियों का जायजा लिया। बूथों में सुविधाएं देखीं।निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं पेयजल, रैंप, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव में निर्भीक एवं निडर होकर शत प्रतिशत मतदान की अपील की। कहाकि मतदान करना सभी का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आएं. देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें।





जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों से संबंधित पूछताछ की। एसपी ने कहा कि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का भय, प्रलोभन या दबाव बनाने का प्रयास करता है, तो ऐसे लोगों के बारे में तत्काल सूचना दें।