10 March 2022

सीटीईटी के नतीजे हुए घोषित


सीटीईटी के नतीजे हुए घोषित

नई दिल्ली। सीबीएसई ने बुधवार को देश भर में 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक हुए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए। पेपर-1 में 4,45,467 व पेपर-2 में 2,20,069 उम्मीदवार सफल हुए हैं। उम्मीदवारों के अंकपत्र व अर्हता प्रमाणपत्र जल्द डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ब्यूरो
यहां देखें नतीजे-https://ctet.nic.in और https://cbse.nic.in