शिक्षिका पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंचे बीइओ


भटहट (गोरखपुर) ,

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को भटहट में तैनात बीईओ अमित कुमार चौहान शिक्षिका पर लगे आरोपों की जांच करने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल हरपुर पहुंचे। आरोपों की जांच करते हुए दोनों पक्षों के साथ ही ग्रामीणों व छात्र-छत्राओं का भी बयान दर्ज किया गया। कार्यवाही के लिए इसकी रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

ग्राम प्रधान कुसुमावती देवी व शिक्षकों द्वारा बीएसए को पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि छह अप्रैल को विद्यालय में गांव के कुछ लोग बच्चों के पठन-पाठन के विषय में जानकारी लेने पहुंच गए थे। इस पर नाराज शिक्षिका किरण देवी ने शिक्षकों के साथ ही ग्रामीणों को भद्दी भद्दी गालियां दी। सहायक अध्यापक से हाथापाई करते हुए कुर्सी लेकर मारने के लिए भी दौड़ा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान ने कहा कि ग्राम प्रधान समेत सभी पक्षों का बयान दर्ज कर लिया गया है। शिक्षिका का नैतिक आचरण शिक्षक नियमावली के विरुद्ध पाया गया है। कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी

.