UPPSC: आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से,  354 पदों पर भर्ती के लिए शामिल होंगे 3960 अभ्यर्थी


समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2021 की मुख्य परीक्षा 24, 25 एवं 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के नौ केंद्रों में होगी


आरओ/एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए 559155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 274702 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 4830 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन मांगे गए थे। मुख्य परीक्षा में अब 3960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो केंद्र बनाए गए हैं।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा जैसी) का पेपर होगा। दूसरे सत्र में अपराह्न दो से 4.30 बजे तक खंड-1 के तहत सामान्य हिंदी एवं आलेखन की परंपरागत प्रकार की परीक्षा और 4.30 से पांच बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी।

25 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 9.30 से अपराह्न 12.30 बजे तक हिंदी निबंध और दूसरी पाली में अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक केवल समीक्षा अधिकारी (हिंदी) के अभ्यर्थियों के लिए अनुवाद की परीक्षा होगी। वहीं, अंतिम दिन 26 को सुबह 9.30 से अपराह्न 12.30 बजे तक केवल समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के अभ्यर्थियों के लिए अनुवाद की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारीप्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा-2017 (पुनर्विज्ञापित-2022) की अनंतिम उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी कर दी। यह परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की गई थी। उत्तरकुंजी 18 अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से 19 अप्रैल तक उत्तरकुंजी जारी आपत्तियां मांगी हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी 18 अप्रैल को शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में अपनी आपत्तियां डाक के माध्यम से या आयोग के काउंटर पर उपलब्ध करा सकते हैं।

.