प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति अपलोड़ न करने पर अगले आदेश तक शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों का वेतन - मानदेय रुका

 

प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति अपलोड़ न करने पर अगले आदेश तक शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों का वेतन - मानदेय रुका 



वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya के शिक्षकों teachers को प्रतिदिन अपनी उपस्थित प्रेरणा पोर्टल Prerna Portel पर अपलोड करनी है। इसके बावजूद तमाम शिक्षक Teacher अपलोड नहीं कर रहे हैं। 


जबकि वह नियमित रूप से विद्यालय भी आ रहे हैं। इसे देखते हुए बीएसए राकेश सिंह ने 16 जून June से 23 जून तक प्रेरणा पोर्टल Prerna Portel पर उपस्थिति अपलोड न करने वाले 37 शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों shikshamitro का वेतन व मानदेय manday अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है।