स्कूल चलो अभियान को बनाएं और प्रभावी: योगी

सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि दो करोड़ नामांकन के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने के लिए अधिकारी योजनाबद्ध ढंग से काम करें। 



बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान को 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल आए, यह सुनिश्चित किया जाए। अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने 4 अप्रैल को श्रावस्ती से की थी।