बीआरसी में काम कर रहे शिक्षक, पढ़ाई बाधित


पाटन। सुमेरपुर ब्लॉक के स्कूलों में तैनात शिक्षकों से बीआरसी में काम लिया जा रहा है। 12 से अधिक शिक्षक ऐसे हैं जो बिना शिक्षण वेतन ले रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाई बाधित है।





ब्लॉक क्षेत्र में परिषदीय शिक्षा पटरी पर नहीं आ पा रही है। विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर निगरानी करने के फरमान जारी कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो बीआरसी कार्यालय में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर होने के बाद भी पंजीकृत छात्रों के आधार बनाने के लिए शिक्षक संकल्प मिश्रा को आईडी दी गई है। इस आईडी से अन्य लोगों के भी आधार बनाए जा रहे हैं। यही नहीं तीन शिक्षक और बीआरसी पर ही लगे हैं। शिक्षकों के स्कूल न आने से पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा है। क्षेत्र के समाजसेवियों में एमबी सिंह, राकेश मोहन, ब्रजकिशोर ब विष्णुकांत ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय धरमपुर, दूलीखेड़ा, डोडियाखेड़ा, सेतूपुर, मोहम्मदपुर, बरखेड़ा, लालपुर, बदनपुर, दुबेपुर, अजीतीखेड़ा समेत कई ऐसे स्कूल है जहां शिक्षक लंबे समय से नहीं आ रहे हैं।