निपुण भारत के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करें शिक्षक : नीलम

 रामपुरा निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय एआरपी संदर्भ दाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।






इस दौरान डायट प्राचार्या नीलम रानी टम्टा ने कहा कि निपुण भारत के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि सभी संदर्भदाता यहां से प्रशिक्षण लेकर कार्य योजनाओं को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सुचारू रूप से संपादित कराएं। जिससे अध्यापकों में निपुण भारत के लक्ष्य



प्राप्त करने के लिए एक नई ऊर्जा का सृजन हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने कहा कि बच्चों में आधारभूत कौशलों के विकास के लिए धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कुमार ने शिक्षकों में उत्तरदायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर जोर दिया। समापन समारोह में नगर शिक्षाधिकारी नजरूल हसन, खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार डायट प्रवक्ता बृजराज किशोर, दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।