हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का पंजीकरण की गाइडलाइन जारी, इस बार ऐसा होगा पंजीकरण


गोरखपुर, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन पत्र की उपलब्धता, पंजीकरण, अग्रसारण केंद्र निर्धारण की नीति जारी की है। कक्षा 10 व 12 में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का पंजीकरण आनलाइन होगा। प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों या अन्य बोर्डों के विद्यार्थियों का पंजीकरण केवल जिला मुख्यालय के स्कूलों में होगा।


एक केन्द्र पर एक हजार आवेदन होंगे अग्रसारित

जिला मुख्यालय पर बालक व बाालिकाओं के लिए अलग-अलग पंजीकरण केंद्र बनाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में मिश्रित केंद्र बनेंगे। एक केंद्र पर अधिकतम एक हजार आवेदन अग्रसारित होंगे। बाहरी राज्यों के वही विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे जो दो वर्षो से उत्तर प्रदेश में रहते हो। हालांकि यह नियम फेल परीक्षार्थियों व कश्मीर विस्थापितों पर लागू नहीं होगा। डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया के मुताबिक जिले में 14 राजकीय विद्यालयों को पंजीकरण केंद्र बनाया गया है।

यह विद्यालय बने हैं पंजीकरण केंद्र

इनमें राजकीय जुबिली इंटर कालेज, भोला राम मस्करा इंटर कालेज सहजनवा, सर्वोदय इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज महुआपार, गणेश पांडेय इंटर कालेज कटघर, जेपी इंटर कालेज कैम्पियरगंज, एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय हाईस्कूल रजही चरगावां, राजकीय बालिका इंटर कालेज सरदारनगर, राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसगांव, चंपा देवी राजकीय कन्या इंटर कालेज हरनही, राजकीय हाईस्कूल गंगहटी सहजनवा, राजकीय हाईस्कूल पिपरौली, राजकीय हाईस्कूल गोला गोपालपुर।

एमएमयूटी के एकांश को मिला 42 लाख का सैलरी पैकेज

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इन्फार्मेशन टेक्नालाजी से बीटेक कर रहे छात्र एकांश सक्सेना को कैंपस सेलेक्शन के तहत सालाना 42 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिला है। उन्हें यह आफर एक्सपीडिया ग्रुप आफ कंपनीजी की ओर से दिया गया है। बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र एकांश को इससे पहले कई आफर मिले चुके हैं। स्टार्टअप कंपनी जसपे ने उन्हें 27 लाख सालाना सैलरी पैकेज का आफर भी दिया है। वर्तमन में एकांश एक्सपीडिया ग्रुप आफ कंपनी गुरुग्राम में समर इंटर्नशिप कर रहे हैं।