इन बीएसए पर जांच के बाद होगी कार्रवाई: महानिदेशक


वाराणसी के बीएसए राकेश सिंह के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने वाराणसी के जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जानकारी दी है कि उनके बारे में रिपोर्ट आने के बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी।



राकेश सिंह पर विजिलेंस ने धोखाधड़ी, जालसाज़ी और भ्रष्टाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बलिया में तैनाती के दौरान एक बर्खास्त टीचर को फर्जी अभिलेखों के सहारे बहाल कर दिया और बहाली से जुड़े दस्तावेजों को भी गायब कर दिया। उनके खिलाफ बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने शिकायत की थी।