वरिष्ठ आईएएस अफसर रेणुका कुमार यूपी वापस, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से गुरुवार को यूपी के लिए वापस लौट रही हैं। वह जल्द ही अपनी ज्वाइनिंग देंगी। उनका अचानक यूपी आना ब्यूरोक्रेसी में कुछ बड़े उलटफेर के संकेत दे रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।


रेणुका कुमार वर्ष 1987 बैच की आईएएस अफसर हैं। इस बैच में कुल आठ आईएएस अफसर हैं। रेणुका योगी सरकार-एक में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री का विश्वासपात्र माना जाता है। यूपी में रहते हुए वह सोनभद्र जमीन घोटाले जैसी कई महत्वपूर्ण जांच कर बड़ी कार्रवाई करा चुकी हैं।

वह 30 जून 2021 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई थीं और उन्हें केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में तैनाती मिली थी। साल भर बाद अचानक उनके यूपी वापस लौटने के बाद ब्यूरोक्रेसी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना तो यहां तक जा रहा है कि उन्हें वापस बुलाया गया है। इसकी मुख्य वजह प्रदेश में मौजूदा समय वरिष्ठ आईएएस अफसरों की कमी है। कुछ अफसर इस महीने और कुछ अगले माह रिटायर हो रहे हैं। राज्य सरकार इसीलिए उन्हें वापस बुलाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना चाहती है।