Primary Ka Master:- आबकारी अधिकारी बने शिक्षक बच्चों को पढ़ाई गणित
लखीमपुर खीरी। डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने एक-एक सरकारी स्कूल को गोद लिया है जिससे स्कूलों के बेहतर बनाया जा सके। इसके तहत मंगलवार को बारिश के बीच जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर अपने गोद लिए संविलियन विद्यालय मुड़िया पहुंचे।
उन्होंने क्लास में पहुंचकर कक्षा आठ के छात्रों को गणित पढ़ाई करीब एक घंटे की क्लास में उन्होंने गणित विषय के तमाम टॉपिक बताए। साथ ही उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब किए। इस दौरान सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इसके बद प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों संग बैठक विद्यालय को और बेहतर बनाने के बाबत चर्चा की। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता भी परखी।उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ संस्कारपरक शिक्षा दिए जाने के निर्देश दिए।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master