17 September 2023

कल शिक्षिकाओं का ''हरि तालिका तीज'' के उपलक्ष्य में रहेगा अवकाश,लेकिन यह होगी शर्त लागू, अवकाश का उपभोग करते समय इस बात का रहें विशेष ध्यान

महिला विशेष अवकाश: महिला शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए 18 सितंबर 2023  को 'हरतालिका तीज' का रहेगा अवकाश, देखे

विशेष नोट :- शिक्षिकाएँ अवकाश लेते वक्त यह बात अवश्य ध्यान रखें कि विगत वर्षों में उन्होंने किस अवकाश का उपभोग किया था अन्यथा की स्थिति में यदि जाँच के दौरान अधिकारी ने पहला वाला रजिस्टर देख लिया तो कार्रवाई की भी संभावना बढ़ जाती है.