बलरामपुर। शहर के बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर में फर्जी अभिलेख के सहारे सहायक अध्यापिका बनी शिक्षिका आसमा परवीन को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ साल 2022 में 21 सितंबर में धोखे से नौकरी पाने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी शिक्षिका कार्यभार ग्रहण करने के बाद वेतन भी हासिल कर चुकी थी।
अब शिक्षिका को वेतन मद में भुगतान की गई चार लाख रुपये की रिकवरी भी विभाग करेगा। मनमनतल पश्चिम तरफ थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर निवासी आसमा परवीन की तैनाती नवंबर 2021 में आयोग की तरफ से बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर में हुई थी।