रिश्वत मांगने पर करें इस नम्बर पर शिकायत


केंद्र सरकार के किसी विभाग,  सार्वजनिक उपक्रम, बैंक का कोई कर्मचारी यदि रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत सीबीआई, लखनऊ के जोनल कार्यालय में कर सकते हैं। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच के नंबर 9839017772,9415012635 और 0522- 2234926 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।