शिक्षकों को उठा ले गई पुलिस, नहीं हो सका निपुण एसेसमेंट टेस्ट


शिक्षकों को उठा ले गई पुलिस नहीं हो सका निपुण एसेसमेंट टेस्ट

-------------------------------------
डुमरियागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरा में चोरी हुई जिसमें दो गैस सिलेंडर, दो भगोंना, एक बड़ी कढ़ाई, टुल्लू पंप चोर उठा ले गए l इसकी सूचना उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय पुलिस चौकी शाहपुर में दिया l
       पुलिस के लोगों को चोरों को पता लगाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करना चाहिए था l परन्तु पुलिस ने चोरों को पकड़ने को कौन कहे उस विद्यालय के सभी टीचरों को ही विद्यालय समय में उठा ले गए और चौकी पर शाम तक बैठाए रहे l इस दिन निपुण एसेसमेंट टेस्ट होना था इस टेस्ट से वहां के बच्चे वंचित रह गए l सरकारी कार्य में पुलिस के लोगों ने व्यवधान पैदा किया है l उस विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इसके निस्तारण के लिए पुलिस के लोगों ने शिक्षकों से ₹20000 का मांग किया और रुपया ना देने पर चोरी के मुकदमे में फंसा देने का धमकी भी दिया l
     पुलिस की इस कार्यवाही का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ घोर निंदा करता है और शासन- प्रशासन से मांग करता है कि ऐसे पुलिस वालों के विरुद्ध उचित से उचित कार्रवाई किया जाए अन्यथा की स्थिति में शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा l