शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने पर जताई नाराजगी


झांसी। अंतर्जनपदीय शिक्षकों के तबादले शासन द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था के अंतर्गत किए गए। जिसमें तीन शिक्षकों के पदस्थापना और कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षक संघ ने सवाल उठाए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण में जनपद आए शिक्षकों की पदस्थापना और कार्यभार ग्रहण कराने में गड़बड़ हुई है। इससे कई शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित हुई है।



 वरिष्ठता क्रम में बहुत नीचे रहने वाले शिक्षकों को जूनियर स्कूल में प्रधानाध्यापक बना दिया गया, जबकि नियमानुसार उन्हें इस जनपद में ज्वाइन ही नहीं कराना चाहिए। दरअसल जिले में वर्ष 1997 में नियुक्त हुए शिक्षकों को ही पदोन्नत किया गया है। जबकि जनपद आए शिक्षक की ज्वाइनिंग इसके बाद की है। शिक्षक संघ ने इस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है। महानिदेशक विजय किरण आनंद को पत्र लिखा है।