प्रेम प्रसंग में शिक्षक की हत्या



अमानीगंज (अयोध्या) । मदरसे के एक शिक्षक की हत्या से शनिवार को इलाके में सनसनी फैल गई। खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे पर शनिवार भोर मदरसे के एक शिक्षक की हत्या करने के बाद तिरपाल में शव लपेटकर बाइक पर लादकर आरोपी जा रहे थे। इस दौरान बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। जब ग्रामीण उठाने दौड़े तो हत्यारे बाइक व तिरपाल में बंधा शव छोड़ भाग गए।


खून के छींटे और शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद तिरपाल में बंधे शव को थाने ले जाकर खोला गया। मृतक के पास मिले पर्स से उसकी पहचान शाकिब (35) पुत्र अजीज निवासी परसौली कोतवाली रुदौली के रूप में हुई।